The Kolkata Knight Riders manage just 133/7 in 20 overs. The Mumbai Indians kept picking up wickets at regular intervals throughout Kolkata’s innings. Mumbai Indians won the toss and elected to bowl first against Kolkata Knight Riders.The Mumbai Indians have a good chance finish top of the league.
कोलकाता ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 56वें मुकाबले में मुंबई के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन 41 और रॉबिन उथप्पा ने 40 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ से लसिथ मलिंगा ने 2, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
#IPL2019 #MIvsKKR #KKRInnings #LasithMalinga #ChrisLynn